Lok Sabha: स्पीकर ओम बिरला का बड़ा फैसला, लोकसभा में विपक्ष नहीं कर पाएगा नारेबाजी

Lok Sabha: स्पीकर ओम बिरला का बड़ा फैसला, लोकसभा में नारेबाजी नहीं कर पाएंगे विपक्षी
Lok Sabha: बीते कुछ दिनों में पहले लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ लेने के दौरान सांसदों द्वारा नारेबाजी करने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत उन्होंने नियमों को संशोधित किया है. संशोधित नियमों के मुताबिक निर्वाचित सांसद सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय कोई भी अतिरिक्त टिप्पणी नहीं कर सकता.
ओम बिरला ने सदन के कामकाज से संबंधित कुछ मामलों को विनियमित करने के लिए ‘अध्यक्ष की ओर से डायरेक्शन’ के ‘डायरेक्शन 1’ में एक नया क्लॉज जोड़ा है, जो पहले के नियमों में विशेष रूप से प्रदान नहीं किया गया है.
किया गया है ये बदलाव
‘डायरेक्शन-1’ में संशोधन के अनुसार, नया क्लॉज-3 के मुताबिक, जब कोई भी सदस्य शपथ लेगा तो शपथ या प्रतिज्ञान के रूप में किसी भी नए शब्द या अभिव्यक्ति का उपयोग नहीं करेगा या कोई टिप्पणी नहीं करेगा. यह संशोधन पिछले सप्ताह शपथ लेते समय कई सदस्यों की ओर से “जय संविधान” और “जय हिंदू राष्ट्र” जैसे नारे लगाने को देखते हुए किया गया है.
इस कारण लिया गया फैसला
बता दें कि 18वीं लोकसभा के संसद सत्र के पहले और दूसरे दिन शपथ के दौरान कई सांसदों ने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं , एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगा दिया था, जिसके बाद संसद के कई सदस्यों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कई नव निर्वाचित सांसदों ने अपने शपथ लेने के पवित्र मौके का इस्तेमाल राजनीतिक संदेश भेजने के लिए किया.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप