हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर BJP का पलटवार, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप…

BJP PC on Hinedenburg Report

रविशंकर प्रसाद, प्रवक्ता, बीजेपी

Share

BJP PC on Hinedenburg Report : हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के बाद अब बीजेपी की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इस बयान को जारी करते हुए बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद अडानी समूह ने एक बयान जारी करते हुए इसके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था वहीं सेबी की चेरयरपर्सन ने भी हिंगनबर्ग के आरोपों को निराधार बताया था.

‘भारत में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश’

हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “भारत के लोगों द्वारा ठुकराए जाने के बाद, कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगियों और टूलकिट गिरोह ने मिलकर भारत में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश रची है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट शनिवार को जारी हुई है, रविवार को हल्ला मचता है ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए.

‘भारत एक सुरक्षित, स्थिर और आशाजनक बाजार’

उन्होंने कहा कि शेयरों के मामले में भी भारत एक सुरक्षित, स्थिर और आशाजनक बाजार है। यह सुनिश्चित करना SEBI की कानूनी जिम्मेदारी है कि बाजार सुचारु रूप से चले. जब SEBI ने जुलाई में अपनी पूरी जांच पूरी करने के बाद, जो कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की गई थी, हिंडनबर्ग के खिलाफ नोटिस जारी किया, तब अपने बचाव के पक्ष में कोई जवाब दिए बिना उन्होंने यह हमला किया है, यह बेबुनियाद हमला है.

सेबी चेयरपर्सन ने मामले पर कही थी यह बात

बता दें कि अमेरिकी रिसर्च और निवेश कंपंनी हिंडनबर्ग ने अडानी समूह से जुड़े मामले में एक बार फिर नया खुलासा किया, जिसको लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है। इस बार, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने बाजार रेगुलेटरी सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर अडानी से जुड़ी विदेशी फंड में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया है। हालांकि, सेबी चेयरपर्सन ने इस पर अपनी सफाई में कहा है कि ये सभी निराधार हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश है।

अडानी ग्रुप की ओर से भी जारी किया गया था बयान

अडानी ग्रुप की ओर से भी इस संबंध में एक बयान जारी किया गया । इसमें कहा गया कि इस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप दुर्भावना पूर्ण और तत्थों को जोड़-तोड़ कर पेश किए गए हैं। हम समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं, जो सिर्फ हमें बदनाम करने वाले दावों की रि-साइक्लिंग है। अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि पहले लगाए गए इन सभी आरोपों की गहन जांच की जा चुकी है, जो पूरी तरह से निराधार साबित हुए हैं। इन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2024 में पहले ही खारिज कर दिया है।

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि, ‘हमारा ओवरसीज होल्डिंग स्ट्रक्चर पूरी तरह से पारदर्शी है, जिसमें सभी तत्थों और विवरणों को नियमित रूप से कई सार्वजनिक दस्तावेजों में प्रदर्शित किया जाता है।’

यह भी पढ़ें : UP : हर्निया का ऑपरेशन करवाने पहुंचा युवक, पेट में दिखा कुछ ऐसा कि हैरान रह गए डॉक्टर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *