पूर्वांचल में कल सपा भरेगी हुंकार, 2024 चुनाव का होगा आगाज

Share

गाजीपुर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कल पूर्वांचल के गाजीपुर (Gajipur) से लोकसभा 2024 का आगाज करेंगे। दरअसल गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के लुटावन महाविद्यालय में शुक्रवार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आगमन होगा। अखिलेश यादव के अगमन को लेकर तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। अखिलेश यादव के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि हम सबके महबूब नेता अखिलेश यादव का लुटावन महाविद्यालय में 2 बजे आगमन हो रहा है।

भाजपा से ज्यादा भीड़ होने का दावा

अखिलेश यादव सबसे पहले सपा सरकार में मंत्री रहे स्व.कैलाश यादव के मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल के लाखों लोगों की भीड़ होगी। ये भीड़ 20 जनवरी को हुई बीजेपी की रैली से 3 गुना भीड़ होगी। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने ये भी दावा किया कि कल की जनसभा में पूरा पूर्वांचल उमेड़गा और लाखों की भीड़ होगी। इससे पूर्व सपा के जंगीपुर से विधायक और स्वर्गीय कैलाश यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव भी अखिलेश यादव की जनसभा को जे पी नड्डा की जनसभा से बड़ी होने का दावा कर चुके हैं।

वही जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से सवाल किया गया कि ये रैली बीजेपी का जवाब होगा के सवाल पर कहा कि सवाल का जवाब तो हमेशा दिया जाता रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले की 7 सीटों को जीत कर जवाब दिया गया है और आने वाले 2024 के चुनाव में सभी विधानसभा जीत कर लोक सभा के प्रत्याशी को जीताया जाएगा।

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव पर सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav का बड़ा एलान, बोले- जहां से पहली बार चुनाव लड़ा था, वहीं से लडूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *