eve teasing: चलती ट्रेन में सफाईकर्मी ने की छात्रा से छेड़खानी

eve teasing: अमृतसर से सहरसा जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस में नर्सिंग की छात्रा से छेड़खानी की गई। वह अपनी सहेली के साथ ट्रेन में थी। इस दौरान ट्रेन के अंदर मौजूद एक सफाईकर्मी ने ही ये छेड़खानी की। उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। नंबर नहीं देने पर बैडटच करने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया तो अन्य यात्रियों ने आरोपी सफाई कर्मी को पकड़ लिया।
eve teasing: कंट्रोल रूम पर की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
मामले की शिकायत अन्य यात्रियों ने कंट्रोलरूम को की। कंट्रोलरूम ने मुजफ्फरपुर रेल थानेदार किंग कुंदन को यह जानकारी दी। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
eve teasing: आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी
उसे रेल थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया की वह उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला सौरभ कुमार है। गरीबरथ एक्सप्रेस में सफाई का काम करता है। वह अनुबंध पर है। उसके खिलाफ छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा है।
नर्सिंग की पढ़ाई करती है छात्रा
मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी का कहना है की आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। छात्रा जालंधर से गरीबरथ एक्सप्रेस में बैठी थी। मुजफ्फरपुर पहुंचना था। पंजाब में ही रहकर वह नर्सिंग की पढ़ाई करती है। पिता पुलिस में है। उसने बताया की वह अपनी सहेली के साथ ट्रेन में चढ़ी थी। छपरा तक सब ठीक था।
eve teasing: मोबाइल नंबर लेनदेन के बहाने करने लगा बदतमीज़ी
छपरा से ट्रेन चली तो आरोपी सीट के पास आया। बोला मुझे चार्ज करना है। तुम्हारा मोबाइल नंबर क्या है। मुझे अपना नंबर दे दो, नहीं तो मेरा मोबाइल नंबर ले लो। मैं कॉल कर लूंगा। कभी आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। चलो अपना मोबाइल नंबर दो। इसपर छात्रा ने विरोध किया तो उसे टच करने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने यात्रियों से कहा वह युवक छेड़खानी कर रहा है। इसपर यात्रियों ने उसे धर दबोचा।
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ें:Manoj jha statement: आजकल के ठाकुर दिखावा करते हैं- तेज प्रताप