Advertisement

Side Effects Of Diabetes: ब्लड शुगर के बढ़ने पर हो जाएं सावधान!, वरना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

Share
Advertisement

Side Effects Of Diabetes: शरीर में रक्त सर्करा के स्तर के बढ़ने पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें अक्सर कई लोग अनदेखा करने की गलती कर बैठते हैं. यह बेहद आवश्यक है कि समय रहते शरीर में इनके लक्षणों को पहचान लिया जाए. जिसके बाद इसे नियंत्रित करने की कोशिश की जाए. आज हम आपको उन्हीं लक्षणों के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं इसके कुछ लक्षणों के बारे में.

Advertisement

किडनी के डैमेज होने का खतरा

मधुमेह की समस्या होने पर यह किडनियों के ब्लड वेसल्स को बुरी तरह से प्रभावित करता है. जिसके कारण किडनी धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है. ऐसे में बार-बार पेशाब लगना, हाथों-पैरों में, आंखों में में सूजन, भूख न लगना जैसे लक्षण देखने को मिलती है.

आंखों से जुड़ी समस्या

शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण इसका असर रेटिना की ब्लड वेसल्स पर भी पड़ता है. जिसके कारण डायबिटीक रेटिनोपैथी नामक बीमारी हो सकती है. इससे आंखों से सम्बन्धित परेशानियां धुंधलापन और आईसाइट कम होने की समस्या हो सकती है और यह आगे चलक अंधेपन का कारण बन सकती है.

ये भी पढ़ें- Tej Patta Benefits: तेजपत्ते के 1 पत्ते से होगा शुगर लेवल कंट्रोल, जानिए इसके चौकाने वाले फायदे

हार्ट से जुड़ी परेशानी

बॉडी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण हार्ट से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. जिसमें छाती में दर्द, थकावट महसूस होना, सांस फूलना, सिरदर्द, धड़कन का अचानक बढ़ जाना, छाती में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

स्किन से जुड़ी परेशानियां

बॉडी में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण इसका असर केवल शरीर पर ही नहीं बल्कि स्किन पर भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में फंगल इन्फेक्शन, स्किन का ड्राई हो जाना, खुजली जैसी स्किन से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *