Advertisement

Rice Water Benefits: चेहरे पर चावल का पानी लगाने से क्या होता है ?

chehre par chawal ka pani lagane ke fayde
Share
Advertisement

Rice Water Benefits: चावल के पानी में बहुत से पोषक तत्व हैं। इसमें अमीनो एसिड की तरह एंटी ऑक्सीडेंट गुण हैं। चेहरे पर टैनिंग और दागों से राहत मिलती है। यह आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। चावल के पानी से चेहरा धोने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। आइए देखें इसके लाभ।

Advertisement

ज्यादातर लड़कियां ऑयली स्किन से परेशान होती हैं। मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी में स्किन अधिक ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। इसी वजह से फेस पर एक्ने और पिंपल्स बढ़ जाते है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम कई अलग-अलग चीजों को अपने चहरे पर लगाते हैं, जो अधिक समस्याएं पैदा करते हैं। यदि आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं और कुछ घरेलू और अच्छा उपाय खोज रहे हैं, तो आज हम चावल का पानी, या राइस वॉटर, का उपाय आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते है राइस वॉटर के कुछ फायदों के बारे में:-

राइस वॉटर के फायदे:-

क्लींजर की तरह करता है काम

राइस वॉटर स्किन को क्लीन करता है। आप हल्के हाथों से कॉटन से चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इससे त्वचा साफ होगी।

पिंपल की समस्या होगी दूर

राइस वॉटर पिंपल्स को सूजन और दाग से बचाता है। नए पिंपल को राइस वॉटर रोकता है। चेहरे पर राइस वॉटर लगाकर छोड़ दें; सूखने पर धो लें।

रूखी स्किन के लिए

राइस वॉटर को नहाने के पानी में मिलाकर प्रयोग करें अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है। यह आपको बहुत राहत देगा।

एंटी एजिंग की खूबियां

राइस जल एंटी एजिंग है। स्किन को टाइट करने से स्किन कलर साफ होता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करके उसे नमी देता है। राइस वॉटर को स्किन पर लगाकर छोड़ दें; सूखने पर धो लें।

घर पर इस तरह बनाएं राइस वॉटर

चावल को एक कटोरी में डालें और इसे धो लें ताकि राइस वॉटर बन जाए। फिर चावल को पूरी रात भिगोकर रख दें। चावल सुबह तक फूल जाएंगे और माड़ दिखने लगेगा। अब इसे छानकर एक बॉटल में डाल दीजिए। आप इसे टोनर की तरह हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: वायरल फीवर से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *