Advertisement

गर्मी में नैनीताल जाने का प्लान हैं? टूरिस्ट के लिए कुछ नए नियम हुए लागू, जानें

Nainital

Nainital

Share
Advertisement

गर्मियों की छुट्टी में लोगों ज्यादातर पहाड़ो में घुमने का प्लान बनाते है क्योंकि मैदानी इलाको में इतनी मई- जुन आते आते गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में लोग नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर जाना पसंद करते है। लेकिन ऐसे ट्रेवल के लिए आपको कई सारी परेशानियों का  सामना करना पड़ सकता है जैसे घंटों ट्रैफिक जाम और होटलों की थकावट और शहर में कानून व्यवस्था बाधित होती है। इससे स्थानीय लोगों का दैनिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है।

Advertisement

स्थिति को नियंत्रित करने और इसे पर्यटक और वहां रहने वाले लोगों दोनों के लिए सुखद अनुभव बनाने के लिए, नैनीताल प्राधिकरण ने कुछ नए नियम जारी किए हैं।

समाचार नियम जिनका पर्यटकों को नैनीताल जाने के लिए पालन करना होगा:

नैनीताल जिला प्रशासन ने शहर में प्रवेश पर चौकसी लगा दी है और मोटरबाइकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

शहर में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को हल्द्वानी-कालाडूंगी मार्ग का चुनना होगा।

शहर से बाहर निकलने के लिए पर्यटकों को बेलबासनी होते हुए पटवाडागर का विकल्प चुनना होगा।

शहर में पार्किंग स्थल खत्म होने पर पर्यटकों के वाहन रूसी बाइपास व नारायण नगर में खड़े किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *