सोते समय क्यों चढ़ जाती है पैरों की नस?, जानिए इसके पीछे की वजह
Vein pain in leg: आपने कई बार ध्यान दिया होगा, अक्सर सोते वक्त अचानक से पैर की नस चढ़ जाती है। जिसका दर्द झेला नहीं जाता है। और ज्यादातर पैर की नसों में यह समस्या होती है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, नस पर नस चढ़ने की स्थिति दो तरह की हो सकती है। पहली स्थिति में आपको तत्काल दर्द होगा और ठीक हो जाएगा। लेकिन दूसरी स्थिति गंभीर और दर्दनाक हो सकती है, यहां तक आपको लाचार भी बना सकती है। ऐसे में अब समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। आइए जानते हैं इसके पीछे के कारणों के बारे में।
पहले समझिए नस चढ़ना क्या है?
इस बीमारी का कोई एक कारण नहीं होता है। ये बीमारी कई कारणों से होती है जैसे बॉडी में पानी की कमी होना। वहीं कई बार नसों के कमजोर होने से भी नस पर नस चढ़ जाती है। साथ ही नस चढ़ने की समस्या शारीरिक कमजोरी होती है। अगर खून में सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम की कमी होना, अधिक तनाव लेना और गलत पोस्चर में बैठना ये सभी नस चढ़ने का कारण हो सकता है।
नस चढ़ने के लक्षण
1.नस में अचानक तेज दर्द होना
2.चलने-फिरने में परेशानी होना
नस चढ़ने के कारण
1.बॉडी को स्ट्रेच नहीं मिलना
2.मांसपेशियों की थकान
3.शरीर में पानी की कमी
4.तनाव या हाई इंटेंसिटी
5.लंबे समय तक बैठे रहना
6.गलत तरीके से बैठना
नस चढ़ने कैसे करें बचाव ?
1. सोते समय पैरों के नीचे तकिया रख कर सोंए
2.जिस जगह परेशानी होती है, वहां दिन में 3 बार 15 मिनट तक बर्फ की सिकाई करें
3.बॉडी में पोटेशियम की मात्रा में कमी होने पर ही नस पर नस चढ़ती है। ऐसे में आप केले का सेवन करें
4.अगर आपके साथ ये परेशानी अक्सर रहती है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप