Advertisement

अब गर्मियों में हो जाइए कूल कूल, पहनें AC टी-शर्ट!

Share

चिलचिलाती गर्मी, उमस, और पसीने से परेशान हैं तो अपने कॉलर में एसी फिट कीजिए, अपने फोन को हुक्म दीजिए और बस हो जाइए कूल, कूल!

Be cool cool summer
Share
Advertisement

इस समय गर्मी पूरे जोरों पर है। घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल गया है। अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी (Be cool cool summer) में बाहर निकलना चाहते हैं तो पूरी तैयारी से निकलें। दरअसल ये कोई सपना नहीं है क्योंकि सोनी कंपनी ने एक पर्सनल एयर कंडीशनर लॉन्च किया है। जो पॉकेट साइज़ का है और सीधे आपके टी-शर्ट के कॉलर में ही फिट किया जा सकता है।

Advertisement

सोनी कंपनी ने कमाल कर दिखाया

कंपनी का दावा है कि यह शरीर के तापमान को बढ़ाने के साथ-साथ तापमान को कम भी कर सकता है। जी हां आपको बता दें इस टी-शर्ट में कूलिंग (Be cool cool summer) के साथ-साथ हीटिंग मोड भी है। यह डिवाइस शरीर के तापमान को 8 डिग्री तक बढ़ा और 13 डिग्री तक कम कर सकता है।

कैसे करें इस डिवाइस का इस्तेमाल

  1. आप कहीं भी हों, बाज़ार में या सड़क पर, ये प्रोडक्ट कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बस इसे टी शर्ट में फिट करें और ऑन कर दें।
  2. आपको बटुए जैसे आकार का ये डिवाइस सिर्फ 85 ग्राम वज़न का है यानि ये बेहद हल्का-फुल्का है और इससे आपकी गर्दन पर कोई ज़ोर नहीं पड़ेगा।
  3. डिवाइस को आपके स्मार्टफोन पर ऐप के ज़रिए कंट्रोल किया जा सकता है. यानि आपको बार-बार इसे पॉकेट से निकालने, रखने का कोई झंझट नहीं होगा। ना ही बार-बार इसे स्विच-ऑन या ऑफ करने की कोई ज़रूरत होगी। आप अपने एन्ड्रॉयड या iphone ऐप के ज़रिए इसे कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही मौसम और ज़रूरत के मुताबिक तापमान भी घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
  4. कंपनी का दावा है कि मैक्सिमम तापमान पर इसे सेट करके सिर्फ 5 मिनट चलाने पर ही ये शरीर के तापमान को कम कर देता है।
  5. डिवाइस में एक रिचार्जेबल बैट्री का इस्तेमाल किया गया है जो लगातार 90 मिनट तक चलती है।
  6. इस बैट्री को फुल रिचार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
  7. इसकी कीमत लगभग 9,747 रुपए है हालांकि ये अभी सिर्फ जापान में ही उपलब्ध होगा।

Read Also:- खीरा खाने के बाद पानी पीने से होते हैं ये नुकसान, संभल जाएं, वरना…

रिपोर्ट- प्रियांशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें