लाइफ़स्टाइल

धनतेरस के दिन इन चीजों को कभी न दें किसी को उपहार, वरना भुगतनाव पड़ेगा भारी नुकसान

आज का दिन यानी धनतेरस के दिन  सनातनियों के लिए  बहुत ही बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है। ये दिन लक्षमी जी के पूजन के लिए बड़ा ही खास माना जाता है। जानकार तो ये भी कहते हैं कि इस दिन किसी को उपहार देना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन इसके उलट आज हम आपको बताएंगें कि उपहार देते समय किन चीजों से बचें वो कभी-कभी आपके लिए समस्या का विषय बन जाता है

लोहे से बनी चीजें 
धनतेरस पर कभी भी अपने दोस्तों या फैमिली को लोहे से बनी हुई चीजें न दें। यह अनलकी का सूचक होता है। 

कांच का सामान 
कई लोग कांच से बने हुए शो पीस आइटम या फिर बाउल, गिलास भी गिफ्ट करते हैं लेकिन धनतेरस पर इन चीजों को गिफ्ट करने से परहेज करना एक बेहतर बिकल्प है।

काले रंग की चीजें 
आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में शुभ कार्यों में काले रंग को वर्जित माना जाता है इसलिए कोशिश करें कि आप धनतेरस पर दोस्त को कोई गिफ्ट दे रहे हैं, तो इसका रंग काला बिल्कुल न हो। 

Related Articles

Back to top button