Advertisement

देश पर लगातार गहराता कोरोना का संकट, बीते 24 घंटे में 18,819 नए केस और 39 मौत

Corona News Update
Share
Advertisement

Corona Update: देश में लगातार कोरोना की रफ्तार अपने पैर पसारती जा रही है। आए दिन कोरोना को मामलों में बढ़तोरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,819 नए मामले सामने आए हैं। और 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो 1,04,555 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में दैनिक पॉजिटविटी दर भी 4.16 प्रतिशत हो चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Udaipur में कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, 51 लाख चेक के साथ सरकारी नौकरी का वादा

महाराष्ट्र में लगातार भयावह हो रही कोरोना की रफ्तार

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है एक बार फिर महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 3,957 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,72,484 हो गया है। जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,922 हो गई है।

3,696  कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

बात करें कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की तो अबतक 3,696 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और  कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 77,98,817 हो गई है। और बात करें राज्य के रिकवरी दर की तो उसमें भी 97.82 प्रतिशत की भारी रूप से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा भी 1.85 प्रतिशत पर बना हुआ है। राज्य में अब तक 8,19,59,289 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं।जिनमें से 79,72,474 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Udaipur हत्याकांड के बाद राजसमंद में पुलिसकर्मी पर हमला, CM गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

रिपोर्ट: अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें