Advertisement

काले घेरों से जल्द मिलेगा निजात ,जानिए कुछ अचूक उपाय

Share
Advertisement

चेहरे पर अगर हर वक्त थकावट नजर आती है। जिन लड़कियों को डार्क सर्कल्स होते हैं वो अक्सर इन्हें मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पूरी तरह भी हटाया जा सकता है वो भी महज़ कुछ घरेलू उपाय के ज़रिए।

Advertisement

डार्क सर्कल्स हटाने के कुछ अचूक तरीके

एलोवेरा जेल

रोजाना सोने से पहले रात को एक चम्मच एलोवेरा जेल हाथों लेकर डार्क सर्कल्स पर अच्छे से मसाज करें। ये स्टेप करने के बाद रातभर इसे आंखों के नीचे लगा रहने से और सुबह पानी से अच्छे से चेहरा धो लें
इसके डेली इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहेगी और डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगेंगे

स्वीट आलमंड ऑयल

कॉटन बॉल पर स्वीट आलमंड ऑयल की दो बूंदे डाले और इसे हल्के हाथों से डार्क सर्कल वाले एरिए पर लगाएं।

5-6 मिनट तक हल्के उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर मालिश करें और थोड़ी देर बाद अपना चेहरा धो लें।

रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा।

टमाटर

टमाटर के अंदर बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। जो हमारी स्किन को बेहद चमकदार बनाता है।

इसका का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा से नींबू मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।

इस पेसट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *