Bihar: नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे अच्छे उम्मीदवार- लेसी सिंह

Lessi Singh Said
Lessi Singh Said: जेडीयू नेता और मंत्री लेसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही पीएम पद के सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। अब एक तरफ जहां जेडीयू के मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि नीतीश कुमार को किसी पद की आकांक्षा नहीं है वहीं दूसरी ओर उन्हीं की एक मंत्री के इस तरह के बयान ने राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल मचा दी है।
‘जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की चाहत कि…’
लेसी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार सबसे सीनियर लीडर हैं। सबसे बड़ा चेहरा हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने कभी किसी पद के लिए दावेदारी नहीं की लेकिन पार्टी का हर नेता कार्यकर्ता ये चाहता है की नीतीश पीएम पद के दावेदार बने।
‘कुछ बातें मीडिया को नहीं बताई जातीं’
सीट शेयरिंग पर लेसी सिंह ने कहा कि कुछ बातें मीडिया को नहीं बताई जाती हैं। सीट शेयरिंग को लेकर जो हमारा एलाइंस बना है उसमें पार्टी के शीर्ष नेता बात कर रहे हैं जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो आप लोगों को बता दिया जाएगा।
‘सबके मन में बसते हैं राम’
राम मंदिर में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में उन्होंने कहा कि राम किसी एक पार्टी का नहीं है सबके दिल में बसते हैं सबके मन में बसते हैं। हमारे पार्टी में अगर किसी को निमंत्रण मिला है तो वह अपने हिसाब से देखेगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Patna: 22 जनवरी को सनातन आस्था और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना- सम्राट चौधरी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar