Advertisement

Patna: 22 जनवरी को सनातन आस्था और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना- सम्राट चौधरी

Ram Rath

Ram Rath

Share
Advertisement

Ram Rath: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर से राम रथ को श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया। जय श्री राम के उद्घोष के बीच महावीर मंदिर से रवाना यह राम रथ शहर के विभिन्न इलाकों में घूम- घूमकर लोगों को 22 जनवरी को डाक बंगला चौराहे पर आकर राम-धुन, भजन के साथ हवन पूजन और प्रसाद के लिए आमंत्रित करेगा।

Advertisement

‘करोड़ों लोगों का सपना होगा पूरा’

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि 22 जनवरी का दिन सनातन आस्था और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना का दिन होगा। जब 500 साल के संघर्ष के बाद एक बार फिर रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं और त्याग किए। उस दिन करोड़ों लोगों का सपना पूरा होगा और भविष्य में यह पवित्र धरा असंख्य लोगों का कल्याण करती रहेगी।

पटना में होगा भव्य आयोजन

उन्होंने लोगों से इस दिन को दीपावली के रूप मनाने की अपील की। इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव तथा पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन के साथ श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए राजधानी पटना में श्रीश्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने भव्य तैयारी की है।

51 हजार दीपों से जगमगाए का डाकबंगला चौराहा

बताया गया कि इन तैयारियों के अंतर्गत 51 हज़ार दीपों से पटना के डाकबंगला चौराहे को जगमग किया जाएगा, इसके साथ ही लगभग सवा लाख दीप पटना के 50 से भी ज्यादा पूजा समितियों और व्यापारिक संगठनों के बीच वितरित किए जाएंगे। एक दिन पहले से चौबीस घंटे का अष्टजाम और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भजन पूजन और हवन का आयोजन भी डाकबंगला पर चौराहे पर किया जाएगा।

‘जागरूकता के लिए रवाना किया गया रामरथ’

उन्होंने कहा, इन सभी बातों की जानकारी और जागरूकता के लिए ही आज महावीर मंदिर से राम रथ को रवाना किया गया है। इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने राजधानीवासियों से 22 जनवरी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की। विधायक नितिन नवीन ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी का दिन हम लोगों को प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है। ये हम सब के लिये सौभाग्य और गर्व का विषय है।

‘ऐतिहासिक दिवस को दीपावली के रूप में मनाएं’

उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन धरा प्रभु श्री राम की जन्मभूमि है। 22 जनवरी 2024 को यह पुण्य धरा पुनः धर्म के जयघोष के साथ आने वाली सदियों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी। इस ऐतिहासिक दिवस को हम सब दीपावली के रूप में मनाएं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में बिहार ने हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *