कांग्रेस के कार्यक्रम में लालू का बीजेपी पर निशाना

Lalu in Congress Program
Lalu in Congress Program: पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी की जमकर आलोचना की। वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद को हीरो की संज्ञा दी। दूसरी ओर पत्रकार वार्ता में बीजेपी मंत्री जनक राम ने लालू को आड़े हाथों लिया है।
Lalu in Congress Program: जातीय जनगणना के बाद बीजेपी का सूपड़ा साफ-लालू प्रसाद
कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद बीजेपी का सूपड़ा साफ है। वहीं राहुल गांधी की तारीफ करते हुए बोले कि उन्होंने न्याय के झंडे को अपनाया है। जो जनसंख्या के हिसाब से 1 प्रतिशत हैं उनको पद चाहिए लेकिन अब सामाजिक न्याय से बंटवारा होगा। यह कार्यक्रम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुआ था।
Lalu in Congress Program: लालू के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से भगाएंगे- अखिलेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मौके पर लालू प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में कांग्रेस को लालू प्रसाद यादव का साथ मिला तो कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से भगाएगी। लालू में मोदी को सत्ता से हटाने की शक्ति है। लालू जी आगे आगे चलें, कांग्रेस के पूरे कार्यकर्ता साथ हैं। लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने साजिश के तहत जेल भिजवाया। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव श्री बाबू के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। जिसकी वजह से बीजेपी के एजेंडे लागू नहीं हो पाए।
जनता को लूटने वाले फिर जनता के बीच- जनक राम
वहीं पत्रकार वार्ता में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जनक राम ने लालू प्रसाद पर हमला बोला है। जनक राम ने कहा कि लालू की राजनीति में बढ़ी सक्रियता से जनता ख़ौफ़ में है। लोकसभा चुनाव में जनता इनको पसन्द नहीं करने वाली है। यह कहावत है कि जब गीदड़ कि मौत आती है तो शहर की ओर भागता है। जनता को लूटने वाले फिर जनता के बीच फिर जा रहे है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर जेडीयू प्रकट करेगी सीएम का आभार- नीरज कुमार