तेलंगाना सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा, सरकारी बसों में नहीं लगेगा किराया
Telangana : राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। शनिवार से महिलाएं राज्य के स्वामित्व वाली टीएसआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। रेड्डी ने सीएम पद की शपथ लेने के 1 दिन बाद शुक्रवार को महालक्ष्मी योजना के तहत इस सुविधा को लागू करने का आदेश जारी किया। सनद रहे कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए जीतने पर ऐसा करने का वादा किया था।
बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी
फैसले के अनुसार 9 दिसंबर यानी शनिवार से सभी आयु वर्ग की महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स जो तेलंगाना के रहने वाले हैं। तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा राज्य के अंदर यात्रा पर मिलेगी।
पहचान पत्र दिखाना होगा
टीएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर वीसी सज्जनार ने एलान किया कि महिलाएं, लड़कियां और ट्रांसजेंडर पल्ले वेलुगु, एक्सप्रेस, सिटी ऑर्डिनेरी और सिटी मेट्रो बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए केवल आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसा कोई पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा। इस पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
अकबरुद्दीन को मिला जिम्मा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना सरकार ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर का पद दिया है। असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। तीसरी तेलंगाना राज्य विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत कल यानी शनिवार से होनी है। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी भूमिका में सेवा देता है जो नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और स्पीकर का चयन होने तक विधानसभा सत्र का संचालन करता है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan New CM: अश्विनी वैष्णव के नाम पर अटकलें तेज, कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?