Advertisement

Bihar: महुआ मोइत्रा पर बोले ललन सिंह, सुननी चाहिए थी उनकी बात

Lalan Singh

Lalan Singh

Share
Advertisement

Lalan Singh: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में पत्रकारों से बात की। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे अमित शाह के पटना आने, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और नवाब मलिक के बारे में सवाल पूछे। इस दौरान ललन सिंह ने अमित शाह पर बात करने से इनकार करते हुए कहा कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह पटना आना एक सरकारी काम हैं। इस पर क्या बोल सकते हैं।

Advertisement

Lalan Singh: ‘ न कमेटी ने न सदन से सुनी उनकी बात’

वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निलंबन पर ललन सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, यह प्राकृतिक न्याय का तकाजा है, किसी को अगर सजा दे रहे हैं तो उनको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए। उनकी बात को सुनना चाहिए। लेकिन उनकी बात को सुना ही नहीं गया। न कमेटी में उनकी बात को सुना गया। न सदन के अंदर सुना गया। अब तो निर्णय है तो है।

‘2024 आएगा तो पता चलेगा’

एक पत्रकार ने उनसे पूछा बीजेपी कह रही है कि 2024 में मोदी ही आएंगे। इस पर ललन सिंह ने कहा कि 2024 आएगा तब पता चलेगा। नवाब मलिक के बारे में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बीजेपी की जो वाशिंग मशीन है, उसमें से धूल कर आ गए हैं। जो भी भ्रष्टाचारी हैं, उनकी पार्टी में आ जाते हैं तो वह सफेद हो जाते हैं।


क्या था नवाब मलिक का मुद्दा

दरअसल नवाब मलिक महाराष्ट्र विधानसभा में सत्र के दौरान सत्ता पक्ष कि तरफ बैठ गए थे। इस वक्त सत्ता पक्ष में बीजेपी और एनसीपी(अजित गुट) की संयुक्त सरकार है। इसी पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार को पत्र के माध्यम से कहा था कि मलिक को पार्टी में शामिल नहीं करना चाहिए। अब इसी बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ बिहार

ये भी पढ़ें: बिहारः आठ साल से पेट में फंसी थी गोली, बिना चीरा लगाए डॉक्टर्स ने निकाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *