Advertisement

बिहारः आठ साल से पेट में फंसी थी गोली, बिना चीरा लगाए डॉक्टर्स ने निकाली

Great Work by Doctors

Great Work by Doctors

Share
Advertisement

Great Work by Doctors: आठ साल पहले एक शख्स को लगी गोली उसके शरीर से अब निकाली जा सकी है। इसमें IGIMS (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) डॉक्टर ने कमाल किया है। उन्होंने यह गोली बिना किसी तरह का चीरा लगाए निकाल दी। आठ साल पहले जब युवक को गोली लगी तो इलाज से उसकी जान तो बच गई लेकिन सर्जरी के बाद भी उसके शरीर से गोली नहीं निकाली जा सकी थी। दूरबीन विधि के प्रयोग से निकाली गई इस गोली के लिए हर कोई डॉक्टर्स की तारीफ कर रहा है।

Advertisement

Great Work by Doctors: सीतामढ़ी निवासी युवक की हुई सफल सर्जरी

यह कमाल आइजीआइएमएस में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने किया है। बताया गया कि सीतामढ़ी निवासी एक युवक को आठ साल पहले गोली लगी थी। गोली निकालने की यह सर्जरी जटिल थी क्योंकि आठ वर्ष पहले पीएमसीएच में पेट खोलकर गोली निकालने की कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उस दौरान तीन महीने के इलाज के बाद युवक की जान तो बच गई थी।

Great Work by Doctors: ढाई घंटे तक की गई मशक्कत

अब आइजीआइएमएस में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने दूरबीन विधि गोली निकालने का कारनामा कर दिखाया है। गोली फंसी रहने की वजह से पेट का वह हिस्सा कमजोर होने लगा था। गैस्ट्रो सर्जरी के विभागाध्यक्ष सह चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर डा. साकेत कुमार ने टीम के साथ ढाई घंटे तक इस सर्जरी को किया।

दो दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

सर्जरी सफल होने पर दो दिन बाद शुक्रवार को मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। टीम में डा. अमित मोहंती, डा. सुगीत व निश्चेतना (anaesthesia) विभाग की डा. स्वाति शामिल रहीं।

लूटपाट के दौरान बदमशों ने मारी थी गोली

डा. साकेत कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी निवासी मोहम्मद महमूदुर रहमान (35) पिछले छह महीने से पेट और दाएं पैर में कमजोरी महसूस कर रहे थे। केस हिस्ट्री से पता चला कि आठ साल पहले बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उन्हें गोली मारी थी। यह गोली मलाशय की दाहिने ओर फंसी हुई थी।

मलाशय के पास गहराई में फंसी थी

गोली मलाशय के पास बहुत गहराई में होने के कारण पेल्विक नसों को दबा रही थी। चार छोटे छेद कर आपरेशन किया गया। निदेशक डा. बिन्दे कुमार ने सफल सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: ED Action in Bihar: बच्चा राय के कॉलेज सहित कई ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *