Advertisement

ED Action in Bihar: बच्चा राय के कॉलेज सहित कई ठिकानों पर छापेमारी

ED Action in Bihar

ED Action in Bihar

Share
Advertisement

ED Action in Bihar: हाजीपुर वैशाली के शिक्षा माफिया बच्चा राय के स्कूल, कॉलेज समेत घर और कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। आरोप है कि बिहार में ED की संपत्ति पर ही शिक्षा माफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जमीन को कब्ज़ाने के बाद ED ने बिहार टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाना में एक FIR पर दर्ज कराई थी। आरोप है कि टॉपर घोटाले में जब्त जमीनों, कॉलेज बिल्डिंग पर भी बच्चा राय ने कब्जा जमाया है।

Advertisement

ED Action in Bihar: 2016 में पहली बार हुआ था खुलासा

2016 में जब पहली बार बिहार के शिक्षा महकमे में माफियागिरी का खुलासा हुआ। इसकी जांच में पता चला कि किस तरह शिक्षा माफिया पैसे के दम पर बिहार बोर्ड में टॉपर बनाने का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसमें वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कालेज और कालेज के प्रिंसिपल बच्चा राय, बिहार के शिक्षा महकमे में काबिज सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आए।

चल रहा था अच्छे नंबर दिलाने का सिंडिकेट

इस फर्जीवाड़े में कॉलेज के नाम पर बच्चों को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था। इसमें FIR के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और ED ने बच्चा राय के कालेज सहित कई संपत्तियों को जब्त किया था।

ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर फिर से अवैध कब्जा

इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि इन शिक्षा माफियाओं ने ED द्वारा जब्त की गई जमीन पर अवैध रूप से वापस कब्जा कर लिया है। वहीं आरोप है कि टॉपर बनाने का फर्जीवाड़ा भी फिर से शुरू हो चुका है। बताया गया कि अवैध रूप से कब्जाई गई इस जमीन पर स्कूल खोलने की तैयारी भी होने लगी।

एक बार फिर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ईडी की जब्त संपत्ति पर कब्जा करने वाला कोई और नहीं बल्कि वर्ष 2016 के चर्चित बिहार टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय है। अब इस संबंध में ईडी की ओर से वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस स्टेशन में बच्चा राय के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज कराई गई है।

टॉपर का इंटरव्यू हुआ तो खुली थी पोल

बता दें कि साल 2016 में इंटर आर्ट्स की बिहार टॉपर वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज की छात्रा रूबी राय घोषित हुई थी। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल से बातचीत में रूबी ने विषय के नाम के रूप में पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहा तो चकराए रिपोर्टर ने पूछ लिया कि इसमें क्या पढ़ाया जाता है? इसका जवाब रूबी ने दिया कि इसमें खाना बनाने के बारे में बताया जाता है। इसके बाद सवाल उठने लगे कि जिस बच्ची को विषय के नाम और इसकी विषयवस्तु का पता नहीं वह इंटर की टॉपर कैसे हो सकती है? जांच के क्रम में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली बिहार

ये भी पढ़ें: Sivan: शिक्षाधिकारी के घर छापा, लाखों रुपये बरामद, कई फ्लैट और जमीन भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *