Advertisement

Sivan: शिक्षाधिकारी के घर छापा, लाखों रुपये बरामद, कई फ्लैट और जमीन भी

Raid Action

Raid Action

Share
Advertisement

Raid Action: शिक्षा विभाग में जिला स्तरीय अधिकारी के यहां निगरानी टीम की छापेमारी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल शिक्षा विभाग में इस तरह की छापेमारी कम ही देखने को मिलती है। जिस अधिकारी के यहां छापा पड़ा है वह पहले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और सीएम नीतीश कुमार से भी प्रशंसा पा चुके हैं। अब तक हुई इस छापामार कार्रवाई ने लाखों रुपये बरामद किए हैं। वहीं कई संपत्तियों का भी पता चला है।

Advertisement

Raid Action: DEO मिथलेश कुमार के खिलाफ एक्शन

मामला बिहार में सीवान जिले के DEO (जिला शिक्षा पदाधिकारी) मिथिलेश कुमार से जुड़ा है। उनके ऑफिस, सीवन स्थित आवास और पटना के उनके मकान पर यह छापामार कार्रवाई की गई है। निगरानी विभाग के अनुसार उनके पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है। जांच में उन पर पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। बताया गया कि उन्हें इसी वर्ष अप्रैल माह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था।

ऑफिस और दो मकानों से मिले तकरीबन 16 लाख रुपये

निगरानी टीम ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान के खिलाफ तकरीबन 87,08,054 रुपये का प्रत्यानुपातिक धनार्जन कांड दर्ज किया गया है। जांच जारी है। तलाशी के दौरान कार्यालय से कुल 2,22,500 रुपये, सीवान स्थित आवास की तलाशी में कुल 11,85,000 बरामद किए गए। पटना स्थित आवास की तलाशी में दो लाख कैश बरामद हुआ।

ग्रेटर नोएडा में चार, पटना में एक फ्लैट, जमीन भी

निगरानी टीम ने बताया कि जांच में पता चला कि अधिकारी के पास पटना से नोएडा तक पांच फ्लैट और सात जगह जमीन है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में चार फ्लैट, पटना में एक फ्लैट, औरंगाबाद में पांच जगह जमीन और पटना दो जगह जमीन की भी खरीद रखी है। इस संपत्ति का अनुमानित मूल्य दो करोड़ रुपये बताया गया। इसके अलावा कुल सात बैंक खातों में 28,88,214 रुपये भी जमा हैं। आगे की कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें:  Bihar News: लालू परिवार ने किया तिरुपति बालाजी का दर्शन, पोती का हुआ मुंडन संस्कार, तेजस्वी ने शेयर की फोटोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *