J&K: शोपियां में टारगेट किलिंग का एक और मामला, आतंकियों ने पहले नाम पूछा फिर मारी गोली

TARGET KILLING
Share

नई दिल्ली: कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। शोपियां में मंगलवार को सेब बगान में काम कर रहे दो भाइयों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है। वह चार बेटियों के पिता थे। वहीं, उसका भाई पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ओवैसी ने केंद्र को निशाने पर लिया

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मोदी सरकार पूरी तरह फैल साबित हुई है। 370 ये कहकर हटाया गया कि सारे पंडितों को फायदा होगा, कश्मीर में अमन हो जाएगा। आपकी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है और कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़कर जाना चाहते हैं।

बता दें कि, इसी साल मई-जून में टारगेट किलिंग के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। 7 मई से लेकर 3 जून के बीच 9 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 2022 में अबतक टारगेट किलिंग के 16 मामले सामने आए। पुलिस का मानना है कि हताश आंतकियों ने अपनी रणनीति बदल दी है और अब वे अल्पसंख्यकों, निहत्थे पुलिसकर्मियों, मासूम नागरिकों, राजनेताओं और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकि ऐसा कर के इलाके में प्रोपेगेंडा फैलाना चाह रहे है जिससे वहां रह रहे लोगों में खौफ पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *