‘बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं’, लक्ष्य सेन ने कह दी दिल की बात
Lakshya Sen : पेरिस ओलंपिक 2024 से चर्चा में आए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। एक इंटरव्यू में लक्ष्य ने कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह बनन चाहते हैं। पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य भारत के लिए मेडल लाने के प्रबल दावेदारों में से एक थे, लेकिन वह सिर्फ एक पायदान से चूक गए थे।
हां, मैं विराट का फैन हूं : लक्ष्य सेन
इंटरव्यू में लक्ष्य सेन से पूछा गया कि आप भी कोहली के फैन हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हां, मैं उनका फैन हूं, खासकर उनकी मानसिकता, एग्रेशन और इमोशन दिखाने का फैन हूं।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह आने वाले सालों में भारतीय बैडमिंटन के विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह पदक जीतने से चूक गए थे। वह अपना कांस्य पदक मुकाबला हार गए थे, लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले ओलंपिक के इतिहास में भारत के पहले खिलाड़ी बने थे।
ये भी पढ़ें: Bahraich : वन विभाग ने एक आदमखोर भेड़िया पकड़ा, दो बाकी…कई गांवों में अभी भी डर का माहौल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप