पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले दुबई में खेलने की अधिक अभ्यस्त : युवराज सिंह

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

Share

Champions Trophy 2025 : अभी तक के खेले गए एक-एक मैचों में जहां पाकिस्तान हारा है तो भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं युवराज की अपनी ही सोच है।

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात देकर जीत के साथ अभियान का आगाज किया लेकिन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि यह अगले बड़े मैच के लिए जरूरी नहीं कि फायदे की बात हो। भारत रविवार को हाई प्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है। युवराज सिंह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले दुबई में खेलने की अधिक अभ्यस्त है।

एडवांटेज पाकिस्तान के साथ : युवराज सिंह

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में युवराज सिंह ने कहा मैं सोचता हूं कि एडवांटेज पाकिस्तान के साथ है क्योंकि दुबई में उनका बेस रहा है। पाकिस्तान टीम ने यहां बहुत ही अधिक क्रिकेट खेली है और वे हालात ज्यादा बेहतर समझते हैं। युवराज सिंह ने कहा आप मैच विनर की बात करते हैं। मैं आफरीदी की बात से सहमत हूं कि हमारे पास अधिक मैच विजेता खिलाड़ी हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर पाकिस्तान के पास कम मैच विजेता भी हैं तो एक खिलाड़ी ही मैच छीनने के लिए काफी है।

विजेताओं भर की बात नहीं

युवराज सिंह ने कहा भारत-पाकिस्तान मैच विजेताओं भर की बात नहीं है। यहां अहम बात हालात के मुताबिक खुद को ढालना और खुद को उम्मीदों से प्रभावित न होने देना है। जो भी टीम इन पहलुओं पर बेहतर साबित होगी वही अपने देश के लिए मैच जीतेगी।

भारत छह में जीत दर्ज की

दुबई की जमीन की बात करें तो भारत यहां सात मैच खेले हैं और इसमें से भारत छह में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने यहां 22 मैच खेले हैं तो उसने इसमें आठ मैच जीते हैं तो 13 में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि एक मौच में कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है।

यह भी पढ़ें : तरुनप्रीत सिंह सौंद के आदेशों के बाद 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें