LAC Patrolling : जल्द देपसांग और डेमचोक में शुरू होगी पेट्रोलिंग, भारत और चीन की सेनाएं दोनों इलाकों से पीछे हटीं..

Share

LAC Patrolling : भारत के विदेश सचिव ने देपसांग और डेमचोक में समझौते का ऐलान किया था। अब भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी हो गई है, वहीं बुनियादी ढाचे को हटा लिया गया है। इसका ऐलान कर दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही भारतीय सेना इन इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगी। इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर दोनों पक्ष एक दूसरे को मिठाइयां देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ब्रिक्स समिट से पहले विदेश मंत्रालय का बयान जारी करके बताया था कि डेपसांग और डेमचोक में पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि गलवान घाटी समेत चार बफर जोन पर चर्चा नहीं हो पाई है। दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी। विश्वास बन जाएगा। उसके बाद इन पर चर्चा होगी। कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी। इसके साथ ही डेमचोक और देपसांग इलाकों में पेट्रोलिंग को लेकर समझौता हुआ है।

अब दोनों सेनाओं ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। यह समझौता दो जगहों के लिए किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प हो गई थी। इसके बाद से भारत और चीन के बीच तनाव हो गया। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जिसके बाद से दोनों पक्षों की तरफ से कई राउड बैठक हुई। लेकिन कोई हल नहीं निकला है। डेमचोक और देपसांग इलाकों में पेट्रोलिंग को लेकर समझौता हुआ है। अब गलवान में भी चर्चा सकारात्मक रूप से बढ़ेगी।

तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, पिता सहित दो बच्चों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें