AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, बीजेपी पर लगाया आरोप
Attempted to attack on Kejriwal : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की ख़बर सामने आ रही है. बताया गया कि जब वह विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे इसी दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई. पार्टी नेताओं ने इस मामले पर बीजेपी पर आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी : मनीष सिसोदिया
पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है। अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी।
‘भाजपा ने पहले जेल में मारने की कोशिश की’
अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने पोस्ट किया कि अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने पहले जेल में मारने की कोशिश की। अब कोर्ट ने उन्हें रिहा किया है और वो अपनी दिल्ली की जनता से मिलने रोज़ बाहर निकल रहे हैं तो भाजपा उनको अपने गुंडों द्वारा मारने की कोशिश कर रही है। भाजपा अरविंद केजरीवाल जी को किसी भी तरह से ख़त्म करना चाहती है क्योंकि उनको चुनावों में वो कभी नहीं हरा पाएंगे.
‘भाजपा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने की कोशिश की’
उन्होंने लिखा भाजपा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने की कोशिश की। जिस तरह से लोग उन्हें समर्थन और प्यार दे रहे हैं, वह भाजपा से बर्दाश्त नहीं हो रहा। पहले इन्होंने केजरीवाल को जेल में मारने की कोशिश की और अब ये सब कर रहे हैं। जो मर्जी कर लें, ये लोग अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते।
विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे
पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे और लोगों से मिल रहे थे. बीजेपी को यह सब पच नहीं रहा है. आज बीजेपी से जुड़े लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने की कोशिश की है. इससे पहले भी उनके ऊपर कई बार हमला करके उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई है.
…जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बीजेपी : सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा, जब वो जेल में थे तो तिहाड़ में उनकी इंसुलिन को बंद किया गया. कोशिश की गई कि उनकी किडनी खराब हो जाएं. उनकी मृत्यु हो जाए. इस तरीके का हमला कायराना है. यह हमला सिर्फ इसलिए है कि जब वो जनता के बीच जा रहे हैं तो लोगों का प्यार उन्हें मिल रहा है. हम ये बात साफ करना चाहते हैं कि यदि अरविंद केजरीवाल जी की जान पर कोई भी खतरा होता है या उन्हें कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. लगातार उनकी (बीजेपी) तरफ से कोशिशें की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : सिंचाई के लिए सतही पानी का प्रयोग करने को किया जाएगा प्रेरित, गांवों में लगाए जाएंगे कैंप : बरिन्दर कुमार गोयल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप