‘कल से आज तक 7 घटनाएं घटी, इससे TMC का सीधा संबंध’, सुवेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप

Suvendu Adhikari

Suvendu Adhikari

Share

Kolkata : पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कल से लेकर आज तक 7 घटनाएं घटी हैं, इससे TMC का सीधा संबंध है। कूचबिहार में एक TMC पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया गया है, मध्यमग्राम में एक TMC पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया गया है… इसकी जड़ और सूत्रधार ममता बनर्जी हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… कल से लेकर आज तक ऐसी 7 घटनाएं हुई हैं, कूचबिहार, मध्यमग्राम, हावड़ा, इलमबाजार से लेकर पूरे राज्य में 7 घटनाएं हुई हैं, 3 जगहों पर TMC पंचायत और नेता सीधे तौर पर शामिल हैं… हमें सिर्फ न्याय चाहिए लेकिन ममता बनर्जी का इस्तीफा और यहां राष्ट्रपति शासन लगाना बंगाल की जमीनी हकीकत है, इसे स्वीकार करना होगा।”

बीरभूम में नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले आरोपी गिरफ्तार

बीरभूम में नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर CMOH डॉ. हिमाद्रि कुमार अरी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए… मैं यह नहीं बता पाऊंगा कि घटना क्या है, दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है। रात में सुरक्षा के लिए जो निर्देश दिए गए हैं, उनके अनुसार सभी काम किए जा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि रात में सुरक्षा और भी बेहतर होगी… यहां सिविक स्वयंसेवक रहते हैं, आज हमारी मीटिंग भी हुई है। हम सबने इसकी आलोचना की है और यहां पुलिस की संख्या बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है… परसों भी मीटिंग है, इसमें व्यापक CCTV कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चर्चा होगी…”

ये भी पढ़ें: लखनऊ लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में IPS की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *