KISAN ANDOLAN: किसान नेता गुरनाम चढूनी का बड़ा एलान, पार्टी बनाकर पंजाब में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
अंबाला: अंबाला में संविधान दिवस और सर छोटूराम जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जब तक किसानों की सभी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक आंदोलन को समाप्त नहीं किया जाएगा. भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मिशन पंजाब-2022 के तहत वह पंजाब में पार्टी बनाकर चुनाव में उतरेंगे. बता दे कि सेक्टर-8 में आयोजित सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह एलान किया है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अभी वह मिशन पंजाब को लेकर चल रहे हैं और जब भविष्य में हरियाणा में चुनावों की बारी आएगी. तब वह इस पर भी विचार करेंगे. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी केवल एलान किया है कि वह कृषि कानूनों को वापस ले रही है. लेकिन अभी गारंटी कानून, किसानों पर दर्ज किए गए केस को वापस लेने और जिन किसानों की आंदोलन के दौरान मृत्यु हुई है उन्हें मुआवजा देने संबंधी मांग लंबित है.
आपको बता दे कि, देश बचाओ संविधान बचाओ, किसान मजदूर बचाओ सम्मेलन में किसान मजदूर नेता कांता आलड़िया और विधायक सोमवीर सांगवान ने उनका स्वागत किया. वहीं गुरनाम सिंह चढूनी के अंबाला पहुंचने पर किसानों में उत्साह दिखा. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और चढूनी का ढोल बजाकर स्वागत किया और समर्थन में नारे लगाए.