जानिए हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना के लिए समर्पित है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर शिव-पार्वती की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त रात्रि 08:01 से शुरू होगी और 19 अगस्त रात्रि 10:19 पर समाप्त हो जाएगी।
ऐसे में हरियाली तीज पर्व 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का निर्माण हो रहा है। साथ ही तीन अत्यंत शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। इस विशेष दिन सिद्ध योग, साध्य योग और रवि योग का निर्माण होगा।