KISAN ANDOLAN: MSP पर चर्चा के लिए तैयार हुई सरकार, संयुक्त किसान मोर्चा से मांगे 5 नाम

नई दिल्ली: संसद में तीन कृषि कानून वापस होने के बाद भी किसान आंदोलन जारी है. किसान MSP को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है. अब सरकार MSP पर नरम पड़ती दिखाई दे रही है. सरकार ने बातचीत के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से 5 नाम मांगे है.
सरकार की ओर से की गई इस पहल के बाद पंजाब के 32 किसान संगठन अपनी तरफ से दो नाम का सुझाव दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सरकार और SKM के बीच 19 नवंबर से ही बैक चैनल के जरिए वार्ता शुरू हो गई थी. सरकार ने आज SKM से पांच सदस्यों के नाम मांगे हैं. जिन्हें एमएसपी को लेकर बनने वाली कमेटी में शामिल किया जा सके.
आपको बता दे कि, कानून वापस होने के बाद किसान MSP गारंटी कानून, मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा और किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार को हमारी सभी मांगे माननी पड़ेगी, उसके बाद ही आंदोलन को खत्म किया जा सकता है.