मध्य प्रदेश में केजरीवाल का चुनावी शंखनाद, ‘मामा को हटाओ, AAP को लाओ’

Gwalior: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक जुलाई को मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को सबोंधित किया इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा सीएम ने कहा ‘आज मैं यहां आ रहा था तो किसी ने मुझसे पूछा कहा जा रहे हो मैंने कहा मध्यप्रदेश जा रहा हूं कहते है वो ही जहां व्यापम घोटाला हुआ था। सोचो इन पार्टियों ने इन नेताओं ने मध्यप्रदेश को क्या बदनाम कर दिया सीएम ने कहा मध्यप्रदेश के लोगो महनति, इमानदार देशभक्त लोग है। लेकिन आज जब पूरे देश के अंदर मध्यप्रदेश की चर्चा होती है तो लोग कहते है वहीं जहां व्यापम घोटाला हुआ था। लोगों क्या कसूर है आपके नेताओं ने और आपकी पार्टियों ने आज पूरे देश के अंदर नाम बदनाम कर दिया।
दिल्ली को अच्छे कामों से जाना जाता-सीएम
सीएम ने कहा ‘एक टाइम दिल्ली का भी यहीं हाल था जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली को घोटालो के नाम से जाना जाता था। लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है पूरे देश में जब दिल्ली की चर्चा होती थी तो लोग कहते है दिल्ली जहां पर अच्छे स्कूल है जहां अच्छे मोहल्ला क्लिनिक हैं जहां बिजली मुफ्त है 24 घंटे बिजली आती है। जहां पर पानी शानादार है आज दिल्ली पूरे देश में अपने कामों की वजह और स्वास्थ के लिए पूरे देश में जाना जाता है। सीएम ने कहा एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखो आप लोगो मामा को भूल जाओगें।
ये भी पढ़े:Madhya Pradesh: पकड़ा गया 21,000 का इनामी ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लंगूर, जानें पूरा मामला