Kedarnath By-Election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक को दिया टिकट
Kedarnath By-Election: 20 नवंबर को केदारनाथ में उपचुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक दल लंबे समय से तैयारी कर रहे थे और इंतजार हो रहा था तो बस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का। ऐसे में आज प्रत्याशी के नाम का सस्पेंस कांग्रेस ने खत्म कर दिया है।
कांग्रेस हाइ कमान ने केदारनाथ यूपी चुनाव के लिए पूर्व विधायक मनोज रावत को टिकट देने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले भी मनोज रावत का नाम ही सबसे ज्यादा चर्चाओं में था और यह कहा जा रहा था कि मनोज रावत को ही कांग्रेस टिकट देगी जिसकी अब आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनोज रावत को अपने प्रत्याशी के तौर कर उतारने का निर्णय लिया है। मनोज रावत पहले भी वहां के विधायक रहे हैं, वहां के लोगों से मिलना जुलना है उनके बीच में उठते बैठते हैं और उनको वहां की जानकारी भी है, इसीलिए पूरा कार्यकर्ता एकजुट है। उन्होंने कहा भाजपा में एक तरफ जहां सिरफुटव्वल है, वहीं कांग्रेस के सभी लोग एकजुट हैं। गणेश गोदियाल वहां जा चुके हैं कुंवर साजवान शशि सेमवाल लक्ष्मण रावत समेत तमाम साथी वहां नामांकन की तैयारी में लगे हुए हैं तो निश्चित तौर पर मनोज रावत और कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लडेंगे।
ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh : सीएम सुक्खु ने भाजपा पर साधा निशाना बोले मीडिया में भाजपा कर रही भ्रामक प्रचार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप