Karnataka Election 2023: 10 मई को वोटिंग, 13 मई को सामने आएंगे नतीजे
Karnataka Election 2023: बुधवार को चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये कहा गया है कि मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि 24 मई को 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बयान के मुताबिक, प्रदेश में कुल वोटर 5.2 करोड़ हैं। उन्होंने ये जानकारी दी है कि 80 साल से कम आयु के वेटर की कुल संख्या 12.15 लाख है।
इस साल पहली बार 9.17 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में वोट करेंगे। अग्रिम आवेदन सुविधा के अनुसार, 17 साल से ज्यादा आयु के युवाओं से 1.25 लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे। इसमें से 1 अप्रैल, 2023 तक लगभग 41,000 आवेदन 18 साल के युवाओं से प्राप्त हुए थे।
जानकारी के अनुसार, चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि शहरी उदासीनता और धन बल का गलत इस्तेमाल राज्य में दो बड़े मुद्दे हैं। इस संबंध में सही और उचित पहल की जा रही है। सीईसी ने कहा, “हमने इस पर सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया है।”
सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) धन बल के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए अपनी टीमों को कड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसपर नजर रखने के लिए 2,400 स्थैतिक निगरानी दल होंगे। साथ ही इसमें तालमेल और समन्वय में काम करने वाली कई एजेंसियां भी शामिल होंगी।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग बेहद जरूरी है। CEC ने ये जानकारी दी है कि नागरिक cVIGIL ऐप के माध्यम से किसी भी प्रकार की चुनावी कदाचार की रिपोर्ट ECI को कर सकते हैं।