कैबिनेट बैठकः 35 एजेंडों पर मुहर, किसानों-ग्रामीणों पर सरकार मेहरबान
Bihar Cabinet: बिहार में सरकार ग्रामीण अंचल में रहने वालों और किसानों पर मेहरबान है। कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर लगी मोहर इस बात की गवाही दे रही है। प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। कैबिनेट फैसलों में भी इसकी झलक साफ देखी जा सकती है। दरअसल सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज में 2190 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इससे हर खेत को जल देने का लक्ष्य है। कैबिनेट के प्रमुख फैसलों पर एक नजर डालते हैं।
Bihar Cabinet: खेतों को जल पहुंचाने के लिए 2190 करोड़ स्वीकृत
कैबिनेट में लिए गए फैसले में हर खेत को जल देने के लिए 2190 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा। वहीं देहात क्षेत्र में इमरजेंसी सेवा की भी शुरुआत की जा रही है। इसमें 112 नबंर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इसमें एंबुलेस सेवा और आगजनी की घटनाओं में मदद ली जा सकेगी। वहीं पुलिस की मदद भी इससे मिलेगी। सरकार इसके लिए 766 करोड़, 31 लाख रुपये खर्च करेगी।
Bihar Cabinet: बदली गई ड्राइवर रिक्रूटमेंट नियमावली
बिहार में ड्राइवर रिक्रूटमेंट की नियमावली बदली गई है। बिहार के हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा। बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है। बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क 3.0 के तहत भी 534 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें पंचायत बिहार सचिवालय से जुड़ेगा। थाने भी जोड़े जाएंगे।
Bihar Cabinet: DA के लिए अभी करना होगा इंतजार
वहीं सरकारी सेवकों को DA के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर फिलहाल मुहर नहीं लगी है। वहीं पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपों के चलते पुलिस प्रयोगशाला निदेशक डॉ श्याम कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बैंककर्मी के घर में घुसकर लाखों की डकैती