Suraj Revanna Arrested: प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज को किया गया गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता के उत्पीड़न का आरोप

Suraj Revanna Arrested: प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज को किया गया गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता के उत्पीड़न का आरोप
Suraj Revanna Arrested: कर्नाटक के चर्चित सेक्स सकैंडल मामले में रविवार को एक गिरफ्तारी हुई है। अश्लील वीडियो मामले में जेडीएस एमएलसी सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है. सूरज रेवन्ना पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना का भाई है, जिन पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं.
यौन शोषण मामले में सूरज रेवन्ना गिरफ्तार
सूरज रेवन्ना पर एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित यौन शोषण के आरोप में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था और उन पर अप्राकृतिक अपराध समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने से पहले सूरज से सीईएन पुलिस स्टेशन में पूरी रात पूछताछ की गई.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 27 साल के एक युवक ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसिपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून को घन्नीकाड़ा स्थित अपने फार्महाउस में उसका यौन शोषण किया. वहीं युवक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर होलेनरसिपुरा पुलिस ने बीते दिन शनिवार देर शाम जेडीएस एमएलसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया. वहीं, सूरज रेवन्ना (37) ने आरोपों का खंडन करते हुए आरोप लगाया था कि युवक ने उनसे 5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- UP: लिव इन में रह रही महिला, मायके पहुंची तो भाई ने घुसने नहीं दिया… दुखी होकर बच्चों समेत खाया जहर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप