कर्नाटक कांग्रेस में ‘सत्ता साझेदारी’ पर चर्चा, डीके शिवकुमार बोले- “पार्टी में कोई मतभेद नहीं”

Karnataka :

Karnataka : कर्नाटक कांग्रेस में 'सत्ता साझेदारी' पर चर्चा, डीके शिवकुमार बोले- "पार्टी में कोई मतभेद नहीं"

Share

Karnataka : कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सत्ता साझेदारी की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने स्थिति स्पष्ट की है। शिवकुमार ने कहा, पार्टी में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं हैं। जो बयान दिए जा रहे हैं, उनका कोई महत्व नहीं है।

हमारे बीच कोई मतभेद नहीं

शिवकुमार ने पार्टी में मतभेद की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, आपके बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारे बीच नहीं हैं। किसने कहा कि मतभेद हैं? पार्टी में सभी एकजुट हैं। यह बयान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठने के बाद आया है।

डिनर पॉलिटिक्स’ और सत्ता साझेदारी की अटकलें

बता दें कि उनका यह बयान तब आया, जब मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में मंत्रिमंडल के दलित और अनुसूचित जनजाति के चुनिंदा सहयोगियों के साथ डिनर आयोजित किया था, जिसके बाद सत्ता साझेदारी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। कर्नाटक में सत्ता-साझेदारी या फिर बारी-बारी से मुख्यमंत्री नियुक्त करने का सवाल तूल पकड़ने लगा है। मार्च के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन के बारे में चर्चाएं की जा रही हैं।

सिर्फ आलाकमान और मुख्यमंत्री के बयान महत्वपूर्ण

शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में केवल आलाकमान और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बयानों का महत्व है। उन्होंने कहा, जो भी बयान दिए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जो बोलता हूं, या जो मुख्यमंत्री और आलाकमान कहते हैं, वही महत्वपूर्ण है।

क्या है कांग्रेस में सत्ता साझेदारी का मुद्दा?

सत्ता-साझेदारी का मुद्दा तब उभरा जब सरकार बनने के समय से यह चर्चा चल रही थी कि सिद्धरमैया और शिवकुमार बारी-बारी से मुख्यमंत्री बन सकते हैं। हालांकि, शिवकुमार ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल ऐसा कोई मसला नहीं है। वहीं इस बयान के बाद से जहां शिवकुमार ने पार्टी की एकजुटता का दावा किया है, वहीं राजनीतिक गलियारों में ‘डिनर पॉलिटिक्स’ को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, कई श्रद्धालु हुए घायल, जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *