मुँह के बल गिरी कंगना कि तेजस , 12th फेल ने किया बंपर कमाई

12th Fail Box Office Collection: बॉलीवुड में इस महीने कई सारी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. कंगना रनौत की फिल्म तेजस से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म भी निराश करती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के 6 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. बता दें कि फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा है।
12th Fail Box Office Collection Day 8 :‘12th फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई
विरक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 2.20 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि , इसका पहले दिन का कलेक्शन 1.10 करोड़ रहा है। जिससे अब विक्रांत की टोटल कमाई 3.30 करोड़ तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि अब ट्रेड एनालिस्ट और मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म संडे को और भी अच्छा बिजनेस करेगी । इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके बहुत ही लिमिटेड शो हैं फिर भी इसने कंगना की फिल्म को पीछे पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़े : https://hindikhabar.com/state/other-states/put-father-daughter-relationship-to-shame-raped-his-own-daughter/