Review: हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार की कहानी दिखाती ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’

The Diary Of West Bengal
Share

Content
फिल्म: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल
डायरेक्टर: सनोज मिश्रा
अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
प्रमुख कास्ट: अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह, रामेंद्र चक्रवर्ती
कहां देखें: थिएटर
रेटिंग्स: 4 स्टार

The Diary Of West Bengal Movie Review: 10 दशक से भी पुराना हिंदी सिनेमा वक्त के साथ बदलता रहा है. सिनेमा ने देश विदेश की कई सच्ची या काल्पनिक कहानियों को पर्दे पर उकेरा है. दर्शकों ने भी अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग फिल्मों को पसंद और नापसंद किया है. बीते कुछ वर्षों में ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है. इस बीच सिनेमाघरों में ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ रिलीज हो गई है, जो काफी शानदार फिल्म है.

फिल्म में क्या दिखाया गया है?

‘The Diary Of West Bengal’ में दिखाया गया है कि कैसे पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर जुल्म हुआ, कैसे बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की वजह से हिंदुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. फिल्म में एक दम बेबाकी से तत्कालीन सरकार के कामकाज को भी दिखाया है.


फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देख आप सन्न रह जाएंगे

The Diary Of West Bengal Movie Review: फिल्म की कहानी किसी भी पल थमती नहीं दिखती है और तेजी से आगे बढ़ती है. फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देख आप सन्न रह जाओगे. सिर्फ कहानी ही नहीं बाकी टेक्नीकली फिल्म काफी स्ट्रॉन्ग है. सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर, कलर पैलेट और म्यूजिक सहित अन्य चीजें सटीक बैठती हैं. फिल्म में कई संजीदा सीन्स को काफी बखूबी दिखाया गया है.

कलाकारों ने डाली फिल्म में जान

बात एक्टिंग की करें तो अर्शिन मेहता ने खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है. बंगाली हिन्दू सुहासिनी भट्टाचार्य के किरदार में अर्शिन ने जान डाली है. इसके अलावा यजुर मारवाह और रामेंद्र चक्रवर्ती का काम भी दमदार दिखा है. वो भी कैरेक्टर के साथ पूरा इंसाफ करते दिखते हैं.

सनोज मिश्रा का डायरेक्शन कैसा है?

The Diary Of West Bengal Movie Review: फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आंखें खुली रह जाती हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर्स सीन्स को जिंदा करने में मदद करता है. कुल मिलाकर सनोज मिश्रा का डायरेक्शन बढ़िया है और इस फिल्म को आपको थिएटर में परिवार या दोस्तों के साथ देखना चाहिए.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *