Animal Collection Day 11: दुनियाभर में बज रहा ‘एनिमल’ का डंका, पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड

Share

Animal: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म दिन पर दिन रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है। केवल भारत ही नहीं, फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है । ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

Animal: दुनियाभर में भी 700 करोड़ का पार

भारत में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ये एक्शन थ्रिलर 443.27 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। जल्द ही ये 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। इसके साथ ही Animal ने दुनियाभर में भी 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ग्लोबली 717.46 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि 12वें दिन फिल्म 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। आपको बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई कुल कमाई में से फिल्म ने 400.37 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से कमाये हैं।

Animal: किस दिन कमाए कितने रुपय

एनिमल ने पहले ही दिन 63.8 करोड़ का बिजनेस किया था। जो ओपनिंग डे के लिए काफी ज्यादा है। ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है। इसके अलावा बॉबी देओल को भी इस फिल्म के लिए बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 66.27 करोड़ रहा। जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ। फिल्म ने 7.83% बढ़त के साथ 71.46 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 38.48 % गिरावट देखी गई और कुल कलेक्शन 43.96 करोड़ रहा।

पांचवे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और 14% गिरावट आई और 37.47 करोड़ के साथ दिन खत्म हुआ। इसके बाद फिल्म ने छठे दिन 30.39 करोड़, सातवें दिन 24.23 करोड़ और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 23.50 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 361.80 करोड़ हो गया है। 9वें दिन फिल्म ने 34.74 करोड़ कमाये, 10वें दिन 36 करोड़ और 11वें दिन फिल्म ने भारत में 13 करोड़ का बिजनेस किया है।

संदीप वांगा रेड्डी ने किया निर्देशन

एनिमल’ का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है। जिसमें रणबीर कपूर को लीड रोल में दिखाया गया है। इनके अलावा बॉबी देओल का किरदार फिल्म में बहुत अहम है। अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभाई है और रश्मिका मंदाना रणबीर की पत्नी बनी हैं। इनके अलावा शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा भी हैं।

ये भी पढ़ें-Deepfake: पीएम मोदी करेंगे एआई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, जारी होगा घोषणा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *