Aaradhya Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की लाडली ने ‘डिज्नी प्रिंसेस’ बन काटा केक, Inside Pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी अराध्या बच्चन ने 16 नवंबर को अपना 11वां बर्थडे सेलीब्रेट किया । ऐश्वर्या ने अपनी बेटी अराध्या का बर्थडे ग्रैंड तरीके से सेलीब्रेट की । ऐश्वर्या ने अराध्या के लिए बहुत बड़ी पार्टी थ्रो की ।

अराध्या की इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की । सेलिब्रेशन के बाद अब आराध्या बच्चन के बर्थडे पार्टी की इनसाइड पिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी लाडली पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

अपने बर्थडे पर अराध्या ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहना । अराध्या इस दौरान डिजनी प्रिंसेस अवतार में नजर आई ।

केक कटिंग के दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आई । अराध्या के बर्थडे की थीम व्हाइट रहीं। आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो में जया बच्चन को भी देखा जा सकता है ।

अभिषेक बच्चन बर्थडे सेलीब्रेशन के दौरान अपनी लाडली को किस करते दिखाई दिए । अराध्या का बर्थडे सेलिब्रेशन बेहद कमाल का था ।