Carry On Jatta 3: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म बनी ‘कैरी ऑन जट्टा 3’, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Carry On Jatta 3: पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
बॉलीवुड को अब बाकी इंडस्ट्री की फिल्में पीछे छोड़ रही हैं। हाल ही में पंजाबी फिल्म कैरि ऑन जट्टा 3 रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस पंजाबी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कैरी ऑन जट्टा 3 पहली फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। तरण आदर्श ने लिखा – कैरी ऑन जट्टा 3 ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इसके अलावा, कैरी ऑन जट्टा 3 गिप्पी ग्रेवाल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गए हैं। जिसने उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ कैरीऑन जट्टा 2 को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।’
कैरी ऑन जट्टा सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था। तो दूसरा पार्ट 2018 में और तीसरा 29 जून 2023 को रिलीज हुआ है। फिल्म में गिप्पी और सोनम की जोड़ी ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है। फिल्म में गिप्पी और सोनम के अलावा कविता कौशिक, गुरपीत घुग्गी, जसविंदप भल्ला, करमजीत अनमोल में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: The Kashmir Files Unreported का ट्रेलर हुआ रिलीज, विवेक अग्निहोत्री फिर पर्दे पर उतारेंगे कश्मीरी पंडितों का दर्द