Kalkaji Mandir Stage Collapsed: कालकाजी मंदिर हादसे के लिए सिंगर बी प्राक ने जताया दुख

Kalkaji Mandir Stage Collapsed

Kalkaji Mandir Stage Collapsed

Share

Kalkaji Mandir Stage Collapsed: दिल्ली के कालकाजी मंदिर से एक बुरी खबर सामने आई है. बीती रात मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे के में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुई है.

Kalkaji Mandir Stage Collapsed: बी-प्राक को सुनने के लिए उमड़ी थी भीड़

बता दें कि इस पूरी घटना के दौरान वहां मशहूर सिंगर बी प्रैक मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, सिंगर जैसे ही स्टेज पर आए तो उन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि भीड़ उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रही थी, जिस वजह से स्टेज पर दबाव बढ़ गया था. इस कारण लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना मंच टूट गया.

जागरण में करीब 1600 लोग मौजूद थे. वहीं स्टेज के गिरने से वहां मौजूद 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. ऐसे में एक महिला की मौत भी हो गई. बता दें कि कालकाजी मंदिर में पिछले 26 सालों से माता जागरण का आयोजन किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कालकाजी मंदिर परिसर में आयोजित जागरण को पुलिस से इजाजत नहीं मिली थी. हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी मौके पर तैनात किए गए थे. घटना के समय जागरण में करीब 1500 से 1600 लोगों की भीड़ थी।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Bihar Political Crises: नीतीश कुमार ने फिर दोहराया इतिहास, बीजेपी संग नए गठबंधन में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *