नई दिल्ली पहुंचीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, भारत-अमेरिका टैरिफ वार्ता पर दिया बड़ा बयान

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड
New Delhi : नई दिल्ली पहुंचीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर सीधी बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी भारत सरकार के अधिकारियों से चर्चा हुई, और यह देखकर खुशी हुई कि भारत इस विषय को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखने के बजाय सकारात्मक रूप से स्वीकार कर रहा है।
बेहतर समाधान की तलाश में मोदी और ट्रंप
गबार्ड ने आगे कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की अर्थव्यवस्था और लोगों के लिए अधिकतम अवसर सुनिश्चित करना चाहते हैं, वैसे ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिकी नागरिकों और आर्थिक हितों को सर्वोत्तम रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप मिलकर एक बेहतरीन समाधान की तलाश में हैं, जिससे दोनों देशों को फायदा हो।
टॉप लेवल पर चल रहा सीधा संवाद
तुलसी गबार्ड ने कहा कि सबसे सकारात्मक बात यह है कि हमारे पास दो ऐसे नेता हैं, जिन्हें मुद्दों की सामान्य समझ है और अच्छे समाधान की तलाश में हैं। सीधा संवाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर चल रहा है। मगर विभिन्न सचिवों और कैबिनेट सदस्यों के बीच यह तय करने में अहम होगा कि आगे का रास्ता कैसा होगा? मैं व्यक्तिगत रूप से उत्साहित हूं क्योंकि भारत और अमेरिका में निजी क्षेत्र में गहरी दिलचस्पी है।
भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर
गबार्ड ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मित्रता को दोनों देशों के संबंधों की मजबूत नींव बताया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के नए प्रशासन के बीच रिश्तों की दिशा पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान तय हुई थी। उन्होंने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक बड़ा अवसर बताया।
इन क्षेत्रों पर मजबूत होगी साझेदारी
गबार्ड ने कहा कि यहां विभिन्न भारतीय सरकारी और खुफिया अधिकारियों के साथ हुई हमारी बैठकों का आधार यह रहा है कि कैसे हम अपने संबंधों को मजबूत करना जारी रख सकते हैं? न केवल खुफिया बल्कि हम वाणिज्य, व्यापार, रक्षा और शिक्षा के क्षेत्र पर भी विचार कर रहे हैं। मैं अमेरिका-भारत साझेदारी में केवल अवसर ही देख रही हूं। बातचीत के दौरान तुलसी ने महाभारत समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप