Independence Day Live: लालकिले से देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, प्राकृतिक आपदा का किया जिक्र

Independence Day Live: लालकिले से देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, प्राकृतिक आपदा का किया जिक्र

Share

Independence Day Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर देश को संंबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदा का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है। मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।”

देश के वीर जवानों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा, “आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है। ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं।”

कोविड वैक्सीनेशन काम तेजी से हुआ- पीएम मोदी

विश्व में सबसे तेज़ गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ। कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर किया ध्वजारोहण, देश को कर रहे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *