आरोपः दहेज के लालच में ससुराल वालों ने कर दी विवाहिता की हत्या

File Photo(left).
Kaimur News: कैमूर में देहेज लोभियों का हैवानियत का चेहरा सामने आया है. आरोप है कि दहेज में सोने की चेन और बाईक की मांग को लेकर सुसराल वालों ने एक नव विवाहिता का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव का है.
जानकारी के मुताबिक मृतक नव विवाहिता चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी कलेंद्र चौहान उर्फ मन्नू चौहान की 20 वर्ष की पत्नी मनीषा कुमारी बताई जाती है. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के चाचा कुढ़नी थाना क्षेत्र के परसियां गांव निवासी अयोध्या चौहान ने बताया कि मेरा भाई गुदुन चौहान ने अपनी बेटी की शादी 16 मई 2023 को मुड़ी गांव निवासी कमल चौहान के पुत्र कलेंद्र चौहान उर्फ मन्नू चौहान से की थी. दहेज में उनके द्वारा मांगा गया सभी सामान को भी दिया था.
उसके बाद भी पति और सास और पति के भाई की पत्नी द्वारा दहेज में सोने की चेन और बाईक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. आज सुबह उसके सुसराल के गांव के लोगों के द्वारा हमलोगों को फोन कर सूचना दी गई कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी का शव घर में जमीन पर पड़ा हुआ है. उसके गले पर गला दबाकर मारने का निशान बना हुआ है. सुसराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं.
उन्होंने मृतक की सास, पति और अन्य पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जिला प्रशासन से मांग क़ी है कि दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: योगी जी जैसा साथी मेरे लिए गर्व की बात, यह तो मेरे भी सीएम: पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप