Bihar: तेजस्वी कुछ भी करें फर्क नहीं पड़ता, एनडीए का ही बोलबाला- उपेंद्र कुशवाहा

Upendra Kushwaha in Party foundation day

Upendra Kushwaha in Party foundation day

Share

Upendra Kushwaha in Party foundation day: बिहार के पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें अपनी पार्टी के एक साल पूरे होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहीं। दरअसल जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से पार्टी बनाई थी। अब चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा हो गया है।

केक काटकर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

पार्टी गठन के एक साल होने के उपलक्ष्य में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अन्य नेताओं के साथ केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस 1 साल में ही हमारी पार्टी काफी मजबूत हो गई है।

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर कही ये बात

उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के बारे में कहा कि वह यात्रा कर रहे हैं। यह उनकी पार्टी का काम है लेकिन वह कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है। एनडीए का ही बोलबाला है एनडीए का बोलबाला रहेगा नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

केके पाठक अच्छे मगर सनकी अधिकारी

वहीं शिक्षा विभाग केके पाठक पर अपनी बातों को रखते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह अच्छे अधिकारी हैं। उन्होंने कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन सनकी अधिकारी हैं। ऐसे फरमान जारी करते रहते हैं। जिसका कोई मतलब नहीं। टीचरों की साख बढ़ानी पड़ेगी तब एजुकेशन ठीक होगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘अभी केके पाठक को बुला रहे हैं…’ शिक्षकों की समस्या पर गंभीर दिखे सीएम नीतीश 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *