Advertisement

Bihar: ‘अभी केके पाठक को बुला रहे हैं…’ शिक्षकों की समस्या पर गंभीर दिखे सीएम नीतीश

Bihar VIdhansabha

Bihar VIdhansabha

Share
Advertisement

Bihar VIdhansabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों की समस्या के लिए गंभीर हैं। इस संबंध में उन्होंने शिक्षकों की समस्या का संज्ञान लिया और उसे तुरंत हल करने की बात कही। इस दौरान जब विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया तो उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले की कहा था कि यह समस्या हल होनी चाहिए। आप सरकार में थे तभी आपको यह समस्या सुलझानी चाहिए थी। अगर नहीं सुलझ रही तो मुझे बताना चाहिए था।

Advertisement

यह है शिक्षकों की समस्या

दरअसल शिक्षकों की समस्या उनके स्कूल टाइमिंग को लेकर है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक आदेश के तहत शिक्षकों का विद्यालय में समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कर दिया था. इसके विरोध में शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे।

स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन की मांग

शिक्षकों का कहना था कि उन्हें घर से तकरीबन आठ बजे निकलना होगा और शाम छह बजे घर पहुंचेंगे। इस दौरान वह घर के लिए समय नहीं दे पाएंगे। शिक्षकों की मांग थी कि उनका समय सुबह दस से शाम चार बजे तक किया जाए।

विपक्ष से ये बोले सीएम नीतीश

इस मुद्दे को जब आज विपक्षी नेताओं ने विधानसभा में उठाया तो नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि यह गलत हैं। उन्होंने कहा पहले तो आप भी सरकार में थे। आपको यह समस्या सुलझानी चाहिए थी। अगर नहीं सुलझी तो बताना चाहिए था।

समस्या के समाधान की कही बात

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज ही समस्या का समाधान निकालेंगे। केके पाठक को बुलाएंगे और इस मुद्दे पर बात की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, क्या अभी तक शिक्षा विभाग ने संशोधन नहीं किया है. यह बिल्कुल गलत है. हम अभी तुरंत केके पाठक को बुला रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *