Jharkhand: सिंदरी से BJP MLA इंद्रजीत महतो के बेटे ने की खुदकुशी, जांच जारी

This image is for reference purpose only.
Jharkhand: सोमवार को झारखंड (Jharkhand) के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो (Sindri MLA Indrajit Mahato) के 29 वर्षीय बेटे विवेक कुमार महतो की खुदकुशी के कारण मौत हो गई है। आपको बता दें कि मृतक की कीटनाशक खाने से मौत हुई है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि मृतक दिल्ली (Delhi) में रह रहा था। वो परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले वो रांची (Ranchi) से लगभग 65 किलोमीटर दूर सिल्ली लौटा था और अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था।
उनके पिता और सिंदरी के बीजेपी विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनका हैदराबाद (Hyderabad) के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप ने पीटीआई के हवाले से बताया, ”प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार महतो ने रविवार सुबह कीटनाशक का सेवन कर लिया।”
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि विवेक डिप्रेशन से जूझ रहा हो। पुलिस के अनुसार ये आत्महत्या का मामला है। हालांकि, आगे की जांच चल रही है।
रांची के जिस अस्पताल में मृतक की मौत हुई है, वहां के एक डॉक्टर ने बताया कि कीटनाशक के सेवन के कारण, उसे रविवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उसे नहीं बचाया जा सका और सोमवार को उसने अंतिम सांस ली है।
ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी आतंकी संगठन ‘PAFF’ ने कश्मीर में लिथियम खदानों पर हमले की दी धमकी