बूथ कमेटी में नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखने वालों को दें तरजीह- उमेश कुशवाहा

JDU meeting for loksabha election

JDU meeting for loksabha election

Share

JDU meeting for loksabha election: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, पूर्व विधान पार्षदों एवं पूर्व विधायकों की संगठनात्मक बैठक हुई। यह बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित की गई थी। अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं मंच का संचालन प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने किया।

‘जल्द करें सात सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन’

इस दौरान ऊमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं नेताओं को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में उन्होंने बूथ स्तर पर जद(यू) के सशक्तीकरण का संदेश दिया। कहा कि जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर पंचायतों अध्यक्षों के सहयोग से जल्द से जल्द सात सदस्यीय बूथ कमिटी का गठन करें। बूथ कमेटी में युवाओं-महिलाओं के साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़े एवं नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाए।

‘चुनाव जीतने के लिए बूथ सबसे महत्वपूर्ण’

बूथ कमेटी में दो बीएलए और दो पोलिंग एजेंट रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ सबसे महत्वपूर्ण आधार होता है। हम अगर अपने बूथ को मजबूत कर लें तो पार्टी स्वतः मजबूत हो जाएगी। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की एतिहासिक जीत का हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह निश्चित ही साकार होगा।

‘व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करें’

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान आपसी तालमेल को सुगम बनाने के लिए पार्टी के सक्रिय सथियों का प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर व्हाट्पएप ग्रुप तैयार किए जाएं। इसमें संबंधित जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमिटी के अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

‘परिवार को बढ़ावा देना विरोधियों का मकसद’

उन्होंने कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं जदयू के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तन-मन से जुट जाएं। 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ है, हमें मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश की 13 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं। उनकी बेहतरी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं लेकिन विरोधियों का मकसद सिर्फ अपने परिवार को ही बढावा देना है।

‘लालू परिवार के लिए सत्ता संपत्ति अर्जित करने का माध्यम’

उन्होंने कहा, लालू परिवार के लिए सत्ता जनसेवा का नहीं बल्कि संपत्ति अर्जित करने का एक माध्यम है। लोकतंत्र के लिए परिवारवाद बेहद घातक है। जनता की आँखों में धूल झोंककर सिर्फ अपना भला करने वाले परिवारवादी दलों को आगामी चुनावों में सबक सिखाने की जरूरत है।

यह रहे मौजूद

इस बैठक में मुख्य रुप से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार यादव, वासुदेव कुशवाहा, प्रदेशभर के प्रमंडल प्रभारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधान पार्षद एवं पूर्व विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शामिल हुए।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: 4G का मतलब चार पीढ़ियों तक देश को लूटने वाले नेता-सम्राट चौधरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *