Javed Akhtar ने ‘डंकी’ के गाने लिखने के लिए वसूली मोटी रकम, बने बॉलीवुड के सबसे महंगे गीतकार
Javed Akhtar: शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है। इसकी सिंपल कहानी से लेकर खूबसूरत गानों की तारीफ हो रही है। वो बात अलग है कि कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। बावजूद इसके जावेद अख्तर का लिखा गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ चर्चा में छाया हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि Javed Akhtar ने गाना लिखने के लिए बहुत मोटी रकम वसूली है। जानकर आपके भी तोते उड़ जाएंगे।
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने अपनी मैगजीन ‘फिल्म इंफॉर्मेशन’ में खुलासा किया कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ का गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ लिखने के लिए जावेद अख्तर ने 25 लाख रुपये लिए थे। उन्होंने लिखा, ‘एक गाने के लिए 25 लाख आज तक किसी भी गीतकार द्वारा ली जाने वाली रिकॉर्ड फीस होगी।’ हाल ही में एक स्टेज शो ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ में जावेद अख्तर ने इस बात की पुष्टि की थी।
Javed Akhtar को ऐसे मिला ‘डंकी’ का सॉन्ग
अनुभवी गीतकार ने यह भी खुलासा किया था कि वह शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ के लिए कैसे संपर्क में आए। उन्होंने बताया था कि वह आम तौर पर फिल्म में केवल एक गाना नहीं लिखते हैं, लेकिन राजू हिरानी ने जोर देकर कहा कि वह केवल एक ट्रैक के लिए गीत लिखें। ‘उन्होंने कहा, ‘ये गाना आपके अलावा कोई नहीं लिख सकता। मैंने फिर उनके सामने ऐसी शर्त रखी, मुझे लगा कि उससे शायद वह थोड़े हतोत्साहित हो जाएंगे।
राजकुमार हिरानी के सामने Javed Akhtar की शर्त
उन्होंने आगे बताया कि राजकुमार हिरानी ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन शर्तों को स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘ये मेरा कमाल नहीं है। ये कमाल है राजू हिरानी का। जिनके पीछे 5 सुपर-डुपर हिट फिल्में थीं, उसको समझ थी कि ये गाना मुझे इस आदमी से मिलेगा। अहंकार उस पर हावी नहीं हो रहा था। अपनी फिल्म के प्रति उनका प्यार उन पर हावी हो रहा था। उन्हें सलाम।’ हालाँकि, जावेद अख्तर ने मांगों के बारे में खुलकर बात नहीं की।
ये भी पढ़ें–India bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar