Jammu – Kashmir : आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक जवान सुरक्षित निकलने में कामयाब

Share

Jammu – Kashmir : आतंकियों ने एक कायराना हरकत की है। जम्मू – कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के शंगस में आतंकवादियों ने दो जवानों को अगवा किया है। एक जवान किसी तरह निकलने में सफल हो गया। एक अन्य का पता नहीं चल पाया है। सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह घटना तब हुई है, जब जम्मू – कश्मीर में मतगणना हो रही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि आतंकियों ने जवान का अपहरण किया। जवान टेरिटोरियल आर्मी से हैं, एक अन्य जवान का पता नहीं चला है। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उस जवान को बंधक बनाया हुआ है। 2020 की बात करें तो कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी का अपहरण हुआ था। इसके बाद परिवार को कपड़े मिले थे। वह अपने घर के पास कसे लापता हुए थे।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन

सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। इन दिनों कई आतंकियों को ढेर किया। इसके साथ ही सीमा पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम भी किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही घटना की बात करें तो LOC पर सुरक्षाबलों की कोशिश नाकाम कर दी गई। दरअसल एक संदिग्ध देखे जानें की सूचना मिली थी। जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। अनंतनाग जिले की बात करें तो यहां भी आतंकी गतिविधि देखी गई थी। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था। कई हथियार भी बरामद किए थे।

ये भी पढ़ें : चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *